शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मध्य प्रदेश के बॉर्डर एरिया में पुणे-अजनी (नागपुर) एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बच गई। ए.सी. कोच के नीचे बड़ा लोहा अटक गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही फौरन कर्मचारियों ने इसे निकालने का प्रयास किया। नजदीक के स्टेशन से कटर मशीन मंगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद इसे काटकर अलग किया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन के अंदर लल्लूराम डॉट कॉम (lalluram.Com) के रिपोर्टर भी मौजूद थे, जिन्होंने इस घटना की पल-पल की जानकारी दी।
चक्कों में फंसा हुआ था मालगाड़ी ट्रेन के गेट का टुकड़ा
दरअसल, मूर्तिकापुर के आगे जीतापुर में रात 1 बजकर 30 मिनट पर जैसे ही पुणे-अजनी ए.सी. एक्सप्रेस (22123) हिचकोले खाने लगी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अकोला बडनेरा के बीच बीच जंगल में देखने पर पाया गया कि AC कोच (H1) के नीचे चक्कों में मालगाड़ी ट्रेन के गेट का टुकड़ा फंसा हुआ है। पटरी पर पड़े मालवाहक गेट से AC कॉज का पानी टैंक और एसी टैंक सहित वॉटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया।
नजदीक के स्टेशन से मंगाया गया गैस कटर
जिसके बाद नजदीक के स्टेशन मूर्तिजापुर से गैस कटर मंगाया गया। जिससे कोच H1 के नीचे अटके लोहे को काट कर निकाला गया। इस दौरान पुणे-नागपुर रूट की कई ट्रेन भी प्रभावित हुईं। 1 घंटा 50 मिनट सुधार कार्य के बाद इसे महाराष्ट्र के माना स्टेशन पर ले जाया गया। जहां से सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर नागपुर के लिए रवाना किया गया।
हादसे की वजह से कई घंटों तक प्रभावित रही ट्रेन
बता दें कि यह ट्रेन पुणे स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 3:15 बजे नागपुर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन हादसे की वजह से कई घंटों तक प्रभावित रही। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ी उन्होने से रह गई। अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाता तो ट्रेन के पटरी से उतरने का भी ख़तरा था।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
मौजूद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मालगाड़ी के गेट के ट्रैक पर गिर जाने के कारण हुई। इसे हटाने और ट्रेन की मरम्मत के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक