Ajit Pawar Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार को अपनी समस्या बताना एक शख्स को उस समय महंगा पड़ गया, जब वो भड़क उठे। उप-मुख्यमंत्री शख्स की समस्या का समाधान करने की जगह आपा खोते हुए उसे जमकर उसे फटकार लगा दी। इतना ही नहीं, अजित पवार ने उससे कहा कि ‘मुझे वोट दिया है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपने मुझे खरीद लिया है। क्या आपने मुझे खेत का मजदूर बना दिया है। अजित पवार ने यह बातें मराठी में कही है, लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार विदेश दौरे के बाद रविवार को बारामती (Baramati) पहुंचे थे।उनके कुछ समर्थकों-वोटरों ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर पत्र सौंपे थे। अपने समर्थकों के इस रुख से नराज अजित पवार ने अपना आपा खो दिया। पवार ने वोटर को हड़काते हुए कहा कि आपने वोट दिया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप मेरे मालिक हैं।
OYO में अनमैरिड कपल को “NO Entry”, कंपनी ने नये साल में जारी की नई गाइडलाइन, विवाहित जोड़ों को भी….
अजित पवार का ये बयान अब राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बन चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव के पहले जनता के हित की बात करने वाले नेता चुनाव के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। इसकी चर्चा हो रही है। परेशानी के जवाब में अजित पवार ने कहा कि आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बॉस यानी मालिक बन गए। क्या आपने मुझे अब खेतिहर मजदूर बना दिया है?
HMPV की भारत में भी दस्तक, बेंगलुरु में मिला पहला मरीज
बचाव में उतरे मंत्री संजय शिरसाट
बयान के बाद वहां का माहौल कुछ गंभीर हो गया। इसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने पूरा मोर्चा संभाला, और बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी जनप्रतिनिधि जब काम कर रहा होता है तो कुछ मतदाता कुछ मुद्दों पर अपनी जिद करने लगते हैं, लेकिन उसमें जनप्रतिनिधि के ही कमेंट्स या बयानों को हाईलाइट किया जाता है। जबकि वोटर्स का बर्ताव कहीं नहीं दिखाया जाता।
‘आप’दा’ जाने वाली है…’ पीएम मोदी का AAP पर हमला, कहा- इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया
बता दें कि एनसीपी अजित पवार गुट और एनसीपी शरद पवार गुट का फिर से एक होने को लेकर चर्चा सुर्खियों में है। हालांकि, इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक