Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने बुधवार को पांच महत्वपूर्ण गारंटियों का ऐलान किया. मुंबई में आयोजित एक सभा में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने घोषणा की कि यदि आगामी चुनाव में उनकी सरकार बनती है, तो महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. 

महलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा 3000 रुपये प्रति माह 

महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने पर “महलक्ष्मी योजना” लागू की जाएगी, जिसके तहत हर महिला को हर महीने 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: किसानों के लिए कर्ज माफी और प्रोत्साहन राशि 

महिलाओं के साथ-साथ किसानों के लिए भी महाविकास अघाड़ी ने अपनी पांच गारंटियों का ऐलान किया है. इसमें किसानों के लिए 3 लाख रुपये तक की कर्ज माफी और नियमित कर्ज चुकाने वालों के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया गया है. 

जाति-मुक्त जनगणना और आरक्षण को बढ़ाने की योजना 

महाविकास अघाड़ी ने यह भी घोषणा की है कि उनकी सरकार जाति-मुक्त जनगणना कराएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाने का प्रयास करेगी. 

Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024:स्वास्थ्य और बेरोजगारी भत्ते के लिए बड़ी योजनाएं 

महाविकास अघाड़ी ने घोषणा की कि उनकी सरकार 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा, बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 

Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटियां 

1. 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा 

2. महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये 

3. समानता की गारंटी और जातिगत जनगणना के बाद 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाना 

4. किसानों के 3 लाख रुपये तक के कर्ज माफी, नियमित कर्ज चुकाने वालों के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि 

5. बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता 

Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला 

इस अवसर पर महाविकास अघाड़ी की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को समाप्त करना चाहती है और संस्थाओं का दुरुपयोग कर सरकार गिराती है. 

राहुल गांधी ने आगे कहा, “बीजेपी की सरकार में महंगाई बढ़ी है और हर साल महाराष्ट्र के हर परिवार से 90,000 रुपये छीन लिए जाते हैं. वे कहते हैं कि महिलाओं को 1000 या 1500 रुपये देंगे, लेकिन असल में उनका ध्यान केवल अंबानी और अडानी के हितों की ओर है.” 

उन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र में हुए विकास कार्यों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “धारावी की गरीबों की जमीन एक अरबपति को दी जा रही है, और पिछले शासन को चुराकर गिराया गया था. गुजरात के बड़े प्रोजेक्ट्स को महाराष्ट्र से छीनकर वहां शिफ्ट कर दिया गया है.” 

महंगाई और बेरोजगारी पर बीजेपी सरकार की निंदा 

राहुल गांधी ने आगे कहा, “बीजेपी सरकार ने बेरोजगारी फैला दी है, छोटे व्यवसायों को बंद कर दिया है, और गरीब लोगों से जीएसटी के रूप में अधिक टैक्स वसूल रही है. यह जीएसटी की सच्चाई है कि भारत के सबसे गरीब लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं.” 

राहुल गांधी का यह भाषण महाविकास अघाड़ी के लिए चुनावी अभियान को और तेज करने का एक प्रयास था, जिसमें उन्होंने बीजेपी की नीतियों की आलोचना की और अपनी पार्टी के द्वारा किए गए वादों को प्रमुखता से रखा.