Parbhani Violence Video: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी से आई है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की मूर्ति तोड़ने को लेकर परभणी में हिंसा भड़क गई है। यहां कुछ उपद्रवी तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा (Baba Saheb Ambedkar statue,) का अपमान किया। इससे लोग नाराज हो गए। आंबेडकर और संविधान का अपमान देख लोग भड़क गए। देखते ही देखते मामला हिंसा तक पहुंच गई। इसके बाद कई इलाकों में आगजनी की घटना सामने आई है। हिंसा को नियंत्रित में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए पूरे परभणी शहर में धारा 163 लागू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर आरोपी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सड़क पर पड़ा हुआ है। वहीं कई लोग उसे डंडे और लात से पिट रहे हैं। हालांकि लल्लूराम.कॉम वायरल वीडियो के सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।
आईएएनएस न्यूज एजेंसी के मुताबिक सोपान दत्ताराव पवार नामक व्यक्ति ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने रखी संविधान की पुस्तक की प्रतिकृति फाड़ दी थी। इसके कारण आज शहर में बंद का आह्वान किया गया।
मामले में वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने भी ममाले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ठपरभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाना बहुत ही शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है जब बाबासाहेब की प्रतिमा या दलित पहचान के प्रतीक पर इस तरह की तोड़फोड़ की गई हो।
महाराष्ट्र चुनाव: Election Commission ने की 1440 VVPAT पर्चियों की जांच, चौंकाने वाले रहे परिणाम
उन्होंने कहा, “वीबीए परभणी जिले के कार्यकर्ता सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उनके विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उपद्रवियों में से एक को गिरफ्तार किया। मैं सभी से कानून और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। अगर अगले 24 घंटों के भीतर सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो परिणाम भुगतने होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक