Stone Pelting Por Urinating in Front Of House: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में घर के सामने पेशाब (Urine) करने को लेकर बवाल (Uproar over urinating in front of house) हो गया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई और गोली चली। पत्थरबाजी और हिंसक झड़प में महिला की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल पूरा मामला पुणे के कालभोर पुलिस थाना अंतर्गत लोनी कालभोर की है। पुणे- सोलापुर हाईवे पर थेउर इलाके में एक होटल है। अक्षय चव्हाण, अपनी पत्नी शीतल चव्हाण और परिवार के साथ इस होटल के बगल की खुली जगह में रहते हैं। अक्षय उसी जगह पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।
27 दिसंबर 2024 की सुबह कार से छह-सात युवक उतरे। कुछ लोग खुली जगह पर पेशाब करने लगे। अक्षय चव्हाण ने उन्हें टोका तो इसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोपियों ने चव्हाण परिवार पर पथराव शुरू कर दिया। इतने में एक ने पिस्तौल निकाली और हवा में गोली चला दी। पथराव में शीतल चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीते बुधवार (1 जनवरी) को इलाज के दौरान शीतल चव्हाण की मौत हो गई। शीतल की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिजन रोते- बिलखते नजर आए। इसको लेकर शीतल के पति अक्षय ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी अभी फरार है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक