रायपुर/जलगाँव। कोरोना महामारी के बीच कई जगहों पर अस्पताल में भारी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. महाराष्ट्र के जलगाँव स्थित सरकारी अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहाँ अस्पताल से लापता कोरोना पीड़ित महिला की लाश अस्पताल के ही बाथरूम में पड़ी मिली. महिला 8 दिनों से लापता थीं. मामले सामने के आद अस्पताल के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया और कड़ी कार्रवाई की बात कही.
जानकारी के मुताबिक 80 साल की बुजुर्ग को कुछ दिन पहले भुसावल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुजुर्ग की हालत बिगड़ने पर 1 जून को उन्हें जलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पाया गया कि बुजुर्ग को कोरोना है. इस घटना के दूसरे ही दिन यानी 2 जून को बुजुर्ग महिला अस्पताल से कहीं गायब हो गई. काफी ढूंढने के बाद भी जब बुजुर्ग का कुछ भी पता नहीं चला तो थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
आज सुबह किसी ने जानकारी दी कि एक बुजुर्ग महिला का शव अस्पताल के बाथरूम में पड़ा है. बुजुर्ग को देखने से पता चला कि जिसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी वह महिला पिछले 8 दिनों से बाथरूम में पड़ी थी और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. जिलाधिकारी अविशान डांगे ने कहा कि यह अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कई जगहों पर जहाँ कोरोना को लेकर बेहतर तरीके से काम करने की ख़बरें आती रहती है, तो वहीं कई जगहो पर भारी लापरवाही का मामला भी सामने आते रहता है. जलगाँव का यह मामला सरकारी अस्पतालों के साथ समूचे सिस्टम के लिए एक सबक है कि इस तरह की लापरवाही अन्य कहीं भी देखने को न मिले. जरूरी कि वैश्विक महामारी के बीच पूरी गंभीरता के साथ काम किया जाए और कहीं भी चूक न हो.