मुंबई। महा विकास अघाड़ी सरकार के जाने के साथ भाजपा सरकार बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल एकनाथ शिंदे गुट के समर्थन पत्र के साथ आज ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेगी, वहीं आज शाम या कल शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी हो सकता है.

महाराष्ट्र में अगली सरकार के लिए भाजपा और शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. एक तरफ मुंबई में आज जहां भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, वहीं दूसरी ओर गोवा में एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के चर्चा कर रहे हैं. इन बैठकों के बीच जो बात सामने निकल कर आ रहे है, उसके अनुसार, देवेंद्र फडणवीस सरकार में एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री की भूमिका में होंगे.

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में कुल 40 मंत्री होंगे, जिनमें से 28 भाजपा के और 12 एकनाथ शिंदे गुट के होंगे. इसके अलावा यह भी कयास लगाया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने जिन बागी शिवसैनिक विधायकों से मंत्रालय छिन लिया था, अगली सरकार में उन विधायकों को वही विभाग दोबारा अलॉट किए जाएंगे. भाजपा की रुचि गृह मंत्रालय के साथ-साथ बुलेट ट्रेन जैसी महत्वकांक्षी परियोजनाओं के चलते पीडब्ल्यूडी में भी बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : उद्धव के इस्तीफे से गम और गुस्से में संजय राउत, कहा- सत्ता में कोई स्थाई नहीं, न्याय अवश्य होगा, अग्नि परीक्षा का समय, जल्द ये दिन बीत जाएंगे…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक