मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के जाने के बाद शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत का गम और गुस्सा सोशल मीडिया में सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता आती-जाती है और यहां कोई भी स्थायी रूप से सत्ता में रहने के लिए नहीं है. न्याय अवश्य होगा. यह अग्निपरीक्षा का समय है. ये दिन जल्द ही बीत जाएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा से संबद्ध तोड़ने से लेकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ महाविकास अघा़ड़ी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत सरकार जाने के बाद भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे के रूप में एक समझदार और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया है, जिन्होंने शालीनता से पद छोड़ दिया है.
एनसीपी नेता शरद पवार का जताया आभार
वहीं एनसीपी नेता शरद पवार का आभार जताते हुए राउत ने कहा कि उन्होंने (पवार) अपना मार्गदर्शन दिया. जब उनके (उद्धव ठाकरे) लोग (शिवसेना के बागी विधायक) उनकी पीठ में छुरा घोंप रहे थे, पवार मजबूती से उद्धव के पीछे खड़े रहे. इसके साथ 2019 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए बाल ठाकरे के बेटे उद्धव को राजी करने के लिए भी पवार का आभार जताया.
बाल ठाकरे की विरासत को बढ़ाएंगे आगे
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और जेल जाने को तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि धोखेबाजों का अंत कभी अच्छा नहीं होता और इतिहास इसे साबित कर सकता है. अब, यह शिवसेना की भारी जीत की शुरुआत है. हम लाठियों का सामना करेंगे, जेल जाएंगे लेकिन बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को जिंदा रखेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक