मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में भले ही महा विकास अघाड़ी सरकार के जाने के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई सरकार बन गई है, लेकिन नई सरकार को अभी विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है, ऐसे में राजनीति की बिसात पर चालें चली जा रही हैं. एक तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी से बाहर कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर शिंदे गोवा में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों को मुंबई लाने के लिए रवाना हो गए हैं.

एकनाथ शिंदे सरकार की अग्नि परीक्षा 3 जुलाई से शुरू होगी, जब महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. दो दिन चलने वाले विशेष सत्र में पहले दिन स्पीकर का चुनाव होना है, उसके अगले दिन शिंदे अपनी सरकार के लिए सदन का विश्वास मत हासिल करेंगे. फिलहाल, तमाम गणित एकनाथ शिंदे और भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई ऊपर-नीचे न हो इसके लिए शिंदे ही दौड़-धूप कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला काम है कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उनके तमाम साथी सदन में मौजूद रहें, इसके लिए वे सूरत से गुवाहाटी होते हुए गोवा पहुंचे विधायकों को लाने के लिए रवाना हो गए हैं. बताया गया है कि गोवा में रुके शिंदे गुट के सभी 50 विधायक दोपहर 2 बजे विशेष चार्टर विमानों से मुंबई के लिए निकलेंगे. मुंबई में लाए जाने के बाद इन तमाम विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ट्राइडेंट या ताज प्रेसिडेंट में ठहराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक