मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी. मतदान से पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने 174 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, वहीं दूसरी ओर एनसीपी के नेता शरद पवार ने शिंदे सरकार के महज 5 से 6 महीने ही सत्ता में बने रहने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है.

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के जाने के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आई नई सरकार के लिए सोमवार बड़ा दिन है. दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन शिंदे को सदन का विश्वास हासिल करना है. मतदान से पहले शिंदे 174 विधायकों के समर्थन की बात कह रहे हैं. जबकि रविवार को हुए स्पीकर के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को 164 मत मिले थे. इस तरह से शिंदे 10 अतिरिक्त विधायकों के समर्थन की बात कहकर शिवसेना में और बड़ी टूट की ओर इशारा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : यदि आपके जीवन में भी उत्पन्न हो रहा है आर्थिक कष्ट, तो करें गजेंद्र मोक्ष का पाठ, ये अपने आप में है एक अद्भुत स्तुति …

इस बीच पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी सरकार को मूर्त रूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाले एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने मतदान से पहले बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार (शिंदे) महज 5-6 महीने की सत्ता में रहेगी, इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. यही नहीं उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों के शिवसेना में वापस शामिल होने तक की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : Self Care Tips : बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपना ध्यान, अगर हो जाए सर्दी-खांसी तो करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा आराम…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक