महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान थाना इलाके में अवैध शराब बेचने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. मामले को शांत कराने पुलिस पार्टी नर्रा गांव पहुंची ही थी, कि ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर जमकर पथराव कर दिया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से गांजा बरामद हुआ है.

एडिशनल एसपी मेधा टेम्भूरकर के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की नर्रा गांव में बीती शराब को लेकर ग्रामीणों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस पार्टी गांव पहुंची हुई थी. तभी अचानक अज्ञात लोगों ने पुलिस की वाहन पर पथराव कर दिया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस की वाहन पर पथराव के बाद थाने से दूसरी पुलिस पार्टी को बुलाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था, उसके पास से गांजा भी बरामद हुआ है. इस मामले में आरोपी ओंकार ठाकुर और कुलेश दीवान को एनटीपीसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं पथराव मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 353, 427 के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आगे पूरे मामले की जांच की जा रही है.