हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। जिला मुख्यालय स्थित एक शासकीय मिडिल स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी लगने के बाद नाबालिग छात्रा के पालकों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ 74 बीएनएस और 10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक का नाम गणेश चन्द्राकर है। पीड़िता के मुताबिक, अध्यापन के दौरान शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी। इसके बाद उसने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई। जिसके के बाद परिजन छात्रा के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ इसकी शिकायत की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
बता दें कि घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, शिक्षक की इस घिनौनी हरकत से नाराज कुछ ग्रामीणों ने स्कूल में ताला तक लगा दिया और शेष सभी शिक्षकों को हटाने की मांग करने लगे। हालांकि, स्कूल में ताला लगाने की सूचना पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर ताला खुलवाया।
स्कूल के शाला समिति के अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षक की शिकायत कई माह पहले से की जा रही थी, पर शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक का कहना है कि ऐसी शिकायत मिली है कि शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है, पर थाने से कोई सूचना नहीं मिली है। थाना से जानकारी आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें