Local News : रायपुर. प्रदेश में घट रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार सक्रियता से कार्य कर रही है. जिसमें पुलिस को निरंतर सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न जिलों में अलग-अलग मामलों पर कार्रवाई की है.
पहला मामला-
महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और कोडीन युक्त सिरप जब्त किया है. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बताई हुई जगह पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया. जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेखर मेहेर (नुआपाडा, ओड़िशा) न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स का संचालक बताया.
पुलिस ने उसके पास मौजूद कार्टून की जांच की तो उसमें Alprazolam की 41 हजार 270 नग टेबलेट और 800 नग सिरप की शीशी मिली. जिसकी कीमत 3 लाख 63 हजार 810 रुपये बताई जा रही है. वहीं ओपन बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. इससे पहले आरोपी 50 लाख रुपये की नशीली दवाओ की सप्लाई कर चुका है. पुलिस ने आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस सफलता के लिए पुलिस ने अपनी पूरी टीम को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
दूसरा मामला-
धमतरी जिले के बोराई थाना अंतर्गत पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीते 29 जुलाई को पुलिस ने महिला की शिकायत पर हत्या मामला दर्ज किया था. जिस पर पुलिस ने कोटपारा निवासी नरेश सामरथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान नरेश ने बताया कि 28 जुलाई को रात में वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था. जिस पर उसके पिता धनसिंग सामरथ ने उसे ज्यादा रात होने की वजह से बाहर जाने के लिए मना किया. जिस पर दोनों में विवाद हो गया और आक्रोश में आकर नरेश ने अपने पिता पर ही लकड़ी और पटनी से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही धनसिंग की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
तीसरा मामला-
राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बाइक पर नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान घोर नक्सल प्रभावित थाना चिल्हाटी, पाटनखास भोजटोला और मोहला क्षेत्रों का जायजा लिया. इस बीच एसपी ने थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने ITBP और जिला पुलिस बल अधिकारियों समेत कर्मचारियों से मिलकर उन्हें नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए. साथ ही जवानों का मनोबल भी बढ़ाया.
इसे भी पढे़ं : पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद कैदी को गेट तक छोड़ गए परिजन, मौका पाते केंद्रीय जेल से फरार हुआ आरोपी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक