हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिटी कोतवाली और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली गोलियों के साथ कुल 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि दलदली रोड वार्ड नंबर 11 नयापारा निवासी प्रवीण साहू बड़ी मात्रा में नशीला कफ सिरप बेचने की तैयारी में है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, जिसके पास से 1300 एमएल कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया।

पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि उसे ये नशीली दवाएं ओडिशा के बरगढ़ जिले पदमपुर निवासी सुशांत प्रधान उपलब्ध कराता है। पुलिस टीम ने ओडिशा जाकर सुशांत को गिरफ्तार किया और उसके पास से 500 नाइट्राजेपाम टेबलेट (50 स्ट्रिप) जब्त किए। इसके अलावा नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन में शामिल सात अन्य युवकों को भी पकड़ा गया है।

अन्य आरोपियों में रायपुर के रहने वाले टी. बजरंग (उम्र 22 साल), सोनू साहू (उम्र 19 साल), जनक बघेल (उम्र 26 साल), अमित यादव (उम्र 21 साल), सचिन ध्रुव (उम्र 23 साल), शुभम उर्फ चंद्रमणी साहू (उम्र 24 साल) और कुनाल फेकर (उम्र 23 साल) शामिल हैं। सबूतों के आधार पर सभी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 21(सी), 22 और 27 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H