रमेश सिन्हा,पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा के बसना थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि महिला का नाती घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बसना-पदमपुर मार्ग स्थित सुरगी नाला ब्रिज के पास हुआ है. मृतक महिला का नाम तपी बाई है, जो कि परसकोल गांव की रहने वाली है. यह दुर्घटना उस वक्त हुआ, जब महिला अपने नाती के साथ बाइक में सवार होकर बाजार में सब्जी बेचने जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर इकठ्ठा हो गए. जिससे घंटों तक चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई. मामले की सूचना के बाद बसना पुलिस अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. ग्रामीण ट्रक मालिक को घटना स्थल पर बुलाने की बात को लेकर अड़े हुए थे. फिलहाल ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.