हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. जनपद पंचायत महासमुंद में रिटायरमेंट के बाद भी कार्यालय आकर काम कर रहे सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी को जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने ऑफिस से निकाल दिया. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके तुरंत बाद ये कार्रवाई की गई है.
दरअसल, जनपद पंचायत महासमुंद में कर्मचारी रिटायर होने के बाद भी कार्यालय आकर काम कर रहा था. सहायक ग्रेड 3 के ये बाबू रिटायर तो हो गया था, लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद भी कार्यालय में काम करते नजर आ रहा था जो कि नियम विरुद्ध था.