मनोज मेश्रकर, राजनांदगांव. जिले से महाशिवरात्रि पर बुरी खबर आई है. मेला दर्शन करने गए चार युवक की कार नदी में गिर गई. जिसमें दो युवक बाहर निकल गए. वहीं एक युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. गोताखोर लापता एक युवक की तलाश में जुटी हुई है. घटना नदाई चौक राजनांदगांव की है.
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर मोहरा नदी में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें मारूती 800 से चार दोस्त पहुंचे थे. युवक ने मोहरा नदी के छोटे पुल में कार तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी.
सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि दो लोग नीलू गुप्ता व शुभम गाड़ी का काच तोड़कर नदी से बाहर निकल गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई. लापता दो लोगों की गोताखोर की मद्द से खोज बीन शुरू की गई. जिसमें सिद्दीकी नामक एक युवक की डेट बॉडी मिली है व दूसरा युवक खेलका बंजारी की खोज गोताखोरों द्वारा की जा रही है. गाड़ी को क्रेन के सहारे निकाल लिया गया है.