रायपुर। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए भक्त कोई कसर नहीं छोड़ते है. मंदिरों में भगवान शिव की बारात निकाली जाती है. ठीक ऐसे ही राजधानी रायपुर में शिवभक्त परिवार द्वारा भोले बाबा की बारात यात्रा निकाला जाएगी. पिछले दो साल से इस यात्रा का आयोजन शिवभक्त परिवार करते आ रहा है और यह तीसरा वर्ष है.

भोले बाबा की यात्रा की शुरुआत रायपुर के जलगृह मार्ग से आरंभ होते हुए दुर्गा चौक, वीरभद्रनगर, कालीबाड़ी, नेहरू नगर, सदर बाजार, ब्राम्हण पारा, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती होते हुए बूढ़ेश्वर मंदिर पर महाआरती के बाद कार्यक्रम का अंतिम चरण पूर्ण होगा. इस यात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

21 फरवरी की यात्रा के बाद 24 फरवरी को महाप्रसाद (भंडारे) का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर रायपुर नगर निगम एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे. इसके अवाला शिवभक्त परिवार के अध्यक्ष विक्की महानंद, विनय तिवारी, आलोक पांडेय, राकेश ठाकुर, नौहर साहू, वैभव पांडे, विपुल जोशी, दीपक दास, खगेस, चेतन, चिंटू ठाकुर, कृष्णा पाल समेत परिवार के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.