Mahashivratri 2025 : आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया रहा है. हर कोई भगवान शिव की पूजा-अराधना की तैयारियों में जुटा हुआ हैं. छोटे पर्दे के कई टीवी शोज में भी हमे भगवान शिव और माता पार्वती की महिमा देखने को मिलती रहती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी पर माता पार्वती का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ‘देवों के देव…महादेव’ टीवी शो में माता सती के किरदार में नजर आई थी. इस शो में भगवान शिव का किरदार मोहित रैना (Mohit Raina) ने निभाया था. शो को ऑडियंस से खूब वाहवाही मिली थी.

पूजा शर्मा

टीवी सीरियल ‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ में एक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने माता पार्वती और देवी महाकाली का किरदार निभाया था. पूजा शर्मा (Pooja Sharma) को देवी के रूप में ऑडियंस से खूब प्यार मिला था.

सोनारिका भदौरिया

‘देवों के देव…महादेव’ टीवी शो को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में भगवान शिव का किरदार मोहित रैना (Mohit Raina) ने निभाया था. तो माता पार्वती के किरदार में सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) नजर आई थीं. सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने माता पार्वती की भूमिका बेहद खूबसूरती से निभाई थी और ऑडियंस से खूब वाहवाही मिली थी.

पूजा बनर्जी

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने भी ‘देवों के देव…महादेव’ सीरियल में कुछ समय के लिए माता पार्वती का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस को माता पार्वती के किरदार में पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) खूब पसंद किया गया था.

रति पांडे

एक्ट्रेस रति पांडे (Rati Pandey) ने टीवी सीरियल ‘देवी आदि पराशक्ति’ में माता पार्वती का रोल निभाया था. माता पार्वती के किरदार में रति पांडे काफी पॉपुलर हुई थीं. लेकिन यह टीवी सीरियल ज्यादा लंबे समय तक किन्हीं कारणों की वजह से चल नहीं पाया था.

शुभ राजपूत

कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट हो रहे ‘शिव शक्ति’ टीवी शो में शुभ राजपूत (Subha Rajput) माता पार्वती का किरदार निभा रही हैं. माता पार्वती के किरदार में शुभ को खूब ऑडियंस पसंद कर रही है. इस शो में राम यशवर्धन भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं.