चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. भिलाई के हथखोज में महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिवजी की बारात निकाली. भक्त नाचते गाते शिवजी के बारात में शामिल हुए. दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन बोलबम समिति द्वारा लगातार पिछले 12 वर्षों से किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और बताया कि विरोधी पार्टी होने के बावजूद साथ में इस वजह से उपस्थित है कि धर्म और आध्यात्म का स्थान राजनीति से ऊपर है.
बोलबम समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे देश में शिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया. हमने भी इस प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए कामना की है. वहीं शाम को निकाली गई बाबा की बारात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन मंत्री राम प्रताप समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की. इस बारात में लगभग 108 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें देश के अलग-अलग कोने से कलाकार शामिल हुए. दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब व बस्तर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से क्षेत्र की जनता को आकर्षित किया.