उज्जैन/खजुराहो। सनातन धर्म परंपरा में जिस प्रकार शक्ति की आराधना के लिए देवी मंदिरों में नवरात्रि मनाई जाती है, उसी प्रकार उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव नवरात्रि मनाई जाती है। बारह ज्योतिर्लिंगों में एक श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ही शिव नवरात्रि उत्सवपूर्वक मनाई जाती है।
8 मार्च महाकाल आरती: महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का यह उत्सव फाल्गुन कृष्ण पंचमी 29 फरवरी से प्रारम्भ हुआ, जो महाशिवरात्रि महापर्व के अगले दिन तक चलेगा। इस दौरान भगवान महाकाल के पट दर्शन के लिए लगभग 44 घंटे दर्शन खुले रहेंगे। आज शुक्रवार को 2.30 बजे मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले बाबा का अभिषेक पूजन कर भस्म आरती की गई। अब बाबा महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पण करने पहुंच रहे श्रद्धालु
बुंदेलखंड का प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विशेष आयोजन किया जाता है। रात 12 बजे से ही हजारों की संख्या में भक्त जल अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। भींड को देखते हुए सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गए हैं।
बुंदेलखंड के सबसे पुराने महाशिवरात्रि मेले की शुरुआत आज से ही होती है। आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी दोपहर करीब 2:45 बजे मतंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे। जहां वे खजुराहो मेले का शुभारंभ करेंगे। वहीं शाम को भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा, जो बुंदेलखंड क्षेत्र में एक आकर्षण का केंद्र मानी जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक