भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के मामले में मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. केन्द्रीय  चुनाव आयोग ने साध्वी के इस बयान पर मध्य प्रदेश चुनाव आयोग से रिपोर्ट मांगी है. आय़ोग ने एमपी के मुख्य चुनाव अधिकारी से शुक्रवार शाम तक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है. सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आयोग यह फैसला करेगा कि इस बयान से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है या नहीं.

आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोई विवादित बयान दिया है. इससे पहले बाबरी मस्जिद पर बयान देने को लेकर चुनाव आयोग ने साध्वी पर तीन दिनों तक चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगा दी थी.

साध्वी के इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है और अब भाजपा बैकफुट में है. भाजपा ने साध्वी के इस बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है. जिसके बाद साध्वी ने अपने बयान को लेकर खेद जताया है