हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में महावैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय चरण में 1 लाख 90 हजार वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है। 400 से अधिक सेंटर इंदौर जिले में बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने की बड़ी तैयारी, शहर से लेकर गांव कस्बों तक…
मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान 25 और 26 अगस्त को किया जा रहा है जिसके शहद इंदौर में 1 लाख 90 हजार लोगों को पहला एवं दूसरा डोज लगाया जाएगा। इंदौर के मुख्य टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता के अनुसार इंदौर के शहरी क्षेत्र मैं 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का हंड्रेड परसेंट प्रथम वैक्सीनेशन हो चुका है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 5 परसेंट लोगों का वैक्सीनेशन होना बाकी है इस महा अभियान के तहत उन पांच परसेंट लोगों को भी आज वैक्सीनेट कर इंदौर जिला हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेटेड होने की संभावना है इंदौर जिले में 229 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 222 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं सभी टीकाकरण केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं।
इसे भी पढ़ें : डीआईजी कार्यालय का घेराव करने वाले हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज
शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वैक्सीनेशन किया जाएगा वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से वैक्सीनेशन किया जाना है वही इंदौर जिले में दूसरे डोज की बात की जाए तो 28 परसेंट तक दूसरा डोज लगा दिया गया है वहीं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के लोग लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और उन्हें सेंटर तक पहुंचाएंगे इससे पहले इंदौर ने प्रथम महा वैक्सीनेशन अभियान में देश में रिकॉर्ड कायम कर दो लाख से अधिक 1 दिन में लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था जिसके बाद दूसरे राज्यों ने भी इंदौर सांसद शंकर लालवानी को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन बढ़ाने के फार्मूले की जानकारी भी मांगी थी फिलहाल दो दिवसीय महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है।
इसे भी पढ़ें : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दर्ज किया मुकदमा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक