25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) ने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर आपने भी अब तक किसी कारण वश इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अब अपके पास मौका है. अब आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) को देख सकते हैं

नेटफ्लिक्स रिलीज हो रही ‘महावतार नरसिम्हा’

बता दें कि कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) 19 सितंबर यानी आज से ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है. आज दोपहर साढ़े 12 बजे से ये फिल्म स्ट्रीम हो जाएगी.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई फिल्म

अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित बेहद कम बजट में बनी यह फिल्म एक सरप्राइज हिट साबित हुई थी. फिल्म को लेकर इतनी चर्चाएं और उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो धीरे-धीरे वर्ल्ड ऑफ माउथ का फिल्म को फायदा मिला. यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई.

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ने हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “भक्ति शक्ति का रूप लेगी. आ रहे हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha). देखें, 19 सितंबर, दोपहर 12:30 बजे, नेटफ्लिक्स पर.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है ‘महावतार नरसिम्हा’

होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा के उत्थान पर आधारित है. यह फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सात-भाग वाले महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है. यह भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार के कारनामों और प्रह्लाद की कहानी का वर्णन करती है. इस यूनिवर्स फ्रैंचाइज की आगामी फिल्मों में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं.