Mahavir Jayanti 2021. महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे बड़ा और शुभ पर्व है. इसी दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था. दुनिया भर में जैन समुदाय के लेग इस दिन को बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाते है. धार्मिक छंदों को पढ़ते हैं और जरूरतमंद लोगों को सामान दान करते हैं. भगवान महावीर जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक नेता थे.

महावीर जी का जन्म चैत्र मास के 13वें दिन बिहार के कुंडग्राम/कुंडलपुर के राज परिवार में हुआ था. मान्यता यह है कि ये जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. इन्होंने आत्मज्ञान की प्राप्ति की थी. इन्होंने पंचशील सिद्धांत दिए थे और इसके अलावा कई वचन भी दिए थे जो दुनिया के हर समाज के लोगों को प्रेरित करते हैं. चलिए जानते हैं कैसे मनाया जाता है यह दिन और क्या है इसका इतिहास.

जैन समुदाय के लोग कैसे मनाते हैं यह दिन

इस शुभ दिन पर जैन समुदाय के लोग, भगवान महावीर की मूर्ति के साथ एक जुलूस निकालते हैं और धार्मिक गीत गाते हैं. इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि, इस बार कोरोनो वायरस की दूसरी लहर के कारण महावीर जयंती का उत्सव थोड़ा अलग दिखाई देने वाला है.

Mahavir Jayanti का इतिहास

भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता था. वे जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे. भगवान महावीर का जन्म 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व बिहार में हुआ था. उनका जन्म रानी त्रिशला और राजा सिद्धार्थ से हुआ था. इन्होंने चैत्र मास के 13वें दिन जन्म लिया था. इस दिन आधा चंद्रमा निकला था. भगवान महावीर को ध्यान और जैन धर्म में बहुत रुचि थी. 30 वर्ष की आयु में उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया और जैन धर्म का अभ्यास करने के लिए अपना सिंहासन छोड़ दिया था.

भगवान महावीर के कुछ अनमोल वचन:

  • अपने असल रूप को ना पहचानना ही किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती है और यह केवल तभी ठीक की जा सकती है जब आत्म ज्ञान प्राप्त किया जाए.
  • भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है. सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर देवत्त्व प्राप्त किया जा सकता है.
  • हर मनुष्य अपने खुद के दोष की वजह से दुखी होते हैं. वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं.
  • जंगल के मध्य में एक व्यक्ति जलते हुए एक ऊंचे वृक्ष पर बैठा है. वह हर किसी को मरते हुए देखता है. लेकिन उसे यह नहीं पता कि जल्द ही उसका भी यही हस्र होगा. वह आदमी मूर्ख है.
  • बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना, स्वयं से लड़ो. जो स्वयम पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी.