रायपुर. अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है।अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जानते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही इस दिन सोने, चांदी आदि खरीदना शुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 09 मिनट से शुरू हो रही है और 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। वहीं अगर अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। अक्षय तृतीया 2023 और 6 तरह का शुभ संयोग बन रहे है। लोग इस तिथि का विशेष उपयोग करते हैं। मान्यता है कि यह दिन सभी का जीवन में अच्छे भाग्य और सफलता को लाता है। इस दिन प्राप्त आशीर्वाद बेहद तीव्र फलदायक माने जाते हैं।


टोटक उपाय
धन प्राप्ति का उपाय करने के लिए अक्षय तृतीया का अवसर बेहद खास माना जाता है। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं सफेद कौड़ियों का बेहद सरल उपाय। अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियां लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर पूजा के स्‍थान में रखें और अगले दिन सुबह स्‍नान करने के बाद पूजा करके ये कौड़ियां अपने धन के स्‍थान में रख लें। ऐसा करने से आपके घर में पैसा रुकने लगेगा और मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न होंगी। इस उपाय को करने से आपको अपने जीवन में यश, कीर्ति और मान-सम्‍मान प्राप्‍त होगा।
मां लक्ष्‍मी को नारियल सबसे प्रिय माना जाता है और अक्षय तृतीया के दिन नार‍ियल का उपाय करने से हमारे घर में धन का आगमन होता है। आपको करना यह है कि अक्षत तृतीया के दिन मां लक्ष्‍मी के समक्ष एकाक्षी नारियल लाकर स्‍थापित कर दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी आप से प्रसन्‍न होंगी और आपको मनचाहे परिणाम प्राप्‍त होंगे। इस टोटके को आजमाने से आपके घर में कभी भी धन-धान्‍य की कमी नहीं होगी।
यह उपाय मुख्‍य रूप से उन माता-पिता के लिए है जो अपनी संतान के विवाह को लेकर परेशान रहते हैं। इस दिन आपके आस-पास जो विवाह हो रहे हों तो वहां जाकर कन्‍या को दान स्‍वरूप कुछ जरूर दें। ऐसा करने से आपके बच्‍चों के विवाह में हो रही देरी खत्‍म हो जाती है। ऐसा करने से आपके अपने भी कष्‍ट दूर होते हैं और मां लक्ष्‍मी आप से प्रसन्‍न होती हैं।