कुमार इंदर, जबलपुर। खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका के ‘निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड’ में तेंदुए के शव मिलने के बाद सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। महेंद्र गोयनका ने फैक्ट्री लगाने के नाम पर मध्य प्रदेश सरकार से 250 एकड़ जमीन ली थी। लेकिन उस पर खेती करने लगे और अवैध रूप से अय्याशी के अड्डे के लिए फार्म हाउस बना लिया। इसका खुलासा तब हुआ जब प्लांट की जमीन लाशें उगलने लगीं। हाल ही में महेंद्र गोयनका ने बीजेपी के पूर्व मंत्री और कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक पर तेंदुए की हत्या कर लाश फेंकवाने का गंभीर आरोप लगाया है। लेकिन अब तक इस मामले में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने इस पूरे मामले को लेकर DFO ऋषि मिश्रा से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को डॉग स्क्वॉड ने मौके पर सर्चिंग की थी। रविवार को जबलपुर वेटनरी कॉलेज में उसका पोस्टमार्टम हुआ जिसमें करंट से उसकी मौत होना पाया गया है। साथ ही 17 नाखून गायब थे और 4 दांत टूटे पाए गए हैं। 24 अक्टूबर को तेंदुए की लाश मिली थी जिससे अनुमान है कि 23 अक्टूबर दिन या रात में उसकी मौत हुई थी।’

उन्होंने आगे बताया, ‘प्लांट के नाम पर 250 एकड़ जमीन ली गई थी। लेकिन मौके पर जाकर देखा गया तो उस जमीन पर खेती करना पाया गया। क्षेत्र के आसपास छोटा जंगल है। निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड क्षेत्र का मालिकाना अधिकार किसके पास है, इसकी जांच के लिए सरकारी एजेंसियों से दस्तावेज की मांग की गई है। दस्तावेज आने पर मालिक को नोटिस दिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।’

बता दें कि हाल ही में कारोबारी महेंद्र गोयनका ने वीडियो में बीजेपी विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, “संजय पाठक ने मेरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में तेंदुए का शव रखवाया, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके। मैं तीन साल से सिहोरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र नहीं गया हूं, यह सब मुझे फंसाने की साजिश है। संजय पाठक सिहोरा इलाके में कोई कॉम्पीटीटर नहीं चाहते।”

महेंद्र गोयनका ने वीडियो जारी कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। मेसर्स निसर्ग इस्पात इंडस्ट्री में तेंदुए का शव मिला था। गोयनका इस्पात कंपनी के अंदर कुछ दिन पहले जंगली सूअर के भी शव मिले थे। तेंदुए के शव का पीएम कराने के बाद वन विभाग ने अंतिम संस्कार किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H