स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद भी क्रेज कम नहीं हुआ है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के कप्तान भी हैं. उनकी नेतृत्व में सीएसके ने इस वर्ष आईपीएल का 5वां खिताब अपने नाम किया. धोनी और चेन्नई का स्पेशल कनेक्शन है. आईपीएल की शुरुआत से ही वह सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं. धोनी को चेन्नई में काफी ज्यादा प्यार मिलता है. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. लोग धोनी को थाला बुलाते हैं, जिसका मतलब बॉस होता है. रांची के बाद धोनी चेन्नई को अपना दूसरा घर मानते हैं. ऐसे में धोनी के चेन्नई पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाता है.
बता दें कि, धोनी ने जैसे ही चेन्नई के एयरपोर्ट के बाहर कदम रखा, उनका स्वागत करने के लिए कई सारे प्रशंसक वहां जगह मौजूद थे. इस बीच माही का स्वागत फूलों से किया गया. धोनी अपनी प्रोड्यूस की गई फिल्म के सिलसिले में चेन्नई पहुंचे. धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का नाम एलजीएम (LGM) है. धोनी इसके ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी भी चेन्नई पहुंची हैं. दोनों के एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही सभी फैंस धोनी-धोनी का नारा लगाने लगे.
गौरतलब है कि, हाल ही में इस वर्ष मई में खेले गए आईपीएल फाइनल को जीतकर धोनी ने नया इतिहास बनाया था. वह इस लुभावनी टी20 लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. धोनी और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने 5-5 बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा किया है. ज्ञात हो कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स को आखिरी गेंद पर हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. इसके बाद धोनी ने अगले वर्ष भी खेलने का ऐलान किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें