Mahendra Singh Dhoni: दुनिया के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. कैप्टन कूल अपने रांची स्थित मकान को लेकर अब विवादों में हैं. भारतीय किक्रेटर (Indian Cricketer) एमएस धोनी पर उन्हें रहने के लिए दी गई जमीन पर बने मकान को कमर्शियल बनाए जाने का आरोप है. उनके मकान को लेकर झारखंड आवास बोर्ड ने भी संज्ञान ले लिया है. राज्य आवास बोर्ड के अनुसार आवासीय घर का इस्तेमाल व्यवसाय के उद्देश्य से नहीं किया जा सकता.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का झारखंड की राजधानी रांची के हरमू में ‘शौर्य’ नाम का आलीशान मकान है. फिलहाल अभी धोनी यहां नहीं रहते अभी वो अपने फार्महाउस में रहने चले गए है. पिछले कुछ दिनों से महेंद्र सिंह धोनी के ‘शौर्य’ आवास पर कंस्ट्रक्शन से जुड़ा काम चल रहा है. इसी बीच उनके घर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया जिस पर न्यूबर्ग सुप्राटेक पैथोलॉजी सेंटर लिखा हुआ था. सभी को लगा कंट्रक्शन पूरा हो जाने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी मकान में वापस रहने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बोर्ड से उनका मकान सुर्खियों में आ गया है. इसी नाम को लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ है. यानि कैप्टन कूल के घर पर लैब खोले जाने की तैयारी हो रही थी. इसी को लेकर झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है.
असम सरकार ने 24 घंटे में 416 लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 4816 अरेस्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
2009 में धोनी को आवंटित हुआ भूमि
झारखंड सरकार ने 2009 में महेंन्द्र सिंह धोनी को रांची के हरमू में पांच कट्ठा (6000 Sft) आवासीय भूखंड आवंटित किया गया है. इस पर धोनी ने आलीशान मकान बना हुआ है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ऐसे जमीन का केवल आवासीय इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी भी स्थिति में कमर्शियल उपयोग करना गैरकानूनी है. वर्तमान में महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे परिवार के साथ रांची के रातू स्थित सिमलिया रिंग रोड पर बने लगभग 7 एकड़ वाली VARA फार्म हाउस में रहते हैं.
Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन कल से, इस दिन से खाते में आएंगे 2100 रुपये
झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के बताए अनुसार जिन लोगों को आवासीय उद्देश्य से प्लाट, मकान या क्वार्टर आवंटित किया गया है, वहां किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधि का संचालन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जिन भी आवासीय प्लॉट का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्य से किया जा रहा है, उसे लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक