MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनियाभर में करोड़ो चाहने वाले है. धोनी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कितना बेताब रहते है इसका मुजाहिरा आईपीएल में देखने को मिला था. जब धोनी मैदान पर उतारते थे उनके नाम से पूरा स्टेडियम गूंज उठता था. धोनी को बाइक्स और कारों का भी बहुत शौक है. वह अक्सर अपने कलेक्शन में मौजूद पसंदीदा गाड़ियों में सवार होकर सैर पर निकल पड़ते है. हाल में ही एक फैन ने उनसे फोटो की डिमांड कर दी, जिसके बाद धोनी ने बिना कोई देर लगाए अपने फैन के साथ फोटो खिंचाई. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल एमएस धोनी रांची में स्थित अपने फार्महाउस में दाखिल होने वाले थे और वो अपनी मर्सेडीज़ एएमजी जी63 चला रहे थे. जैसे ही धोनी अपने घर में प्रवेश करने वाले थे, तभी एक फैन ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का आग्रह किया. धोनी ने विनम्रतापूर्वक उसके साथ तस्वीर खिंचाई और उनका यही सहज भाव लोगों को बहुत पसंद आता है.

वायरल वीडियो में फैन, धोनी के पास पहुंचा और कहा, “एक फोटो दीजिए न, एक फोटो प्लीज़ सर. बस एक सेकेंड लगेगा, डाउन कीजिए ना शीशा सर प्लीज़.” धोनी ने हालांकि पहले तस्वीर खिंचवाने से मना किया, लेकिन बाद में मुस्कुराते हुए गाड़ी का शीशा नीचे किया और फैन के साथ तस्वीर खिंचवाई. इसी विनम्र स्वभाव के लिए फैंस सोशल मीडिया के जरिए धोनी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

फादर्स डे के मौके पर भी धोनी की हुई खूब चर्चा

गौरतलब है कि इससे पहले धोनी का अपने परिवार के साथ एक वीडियो सामने आया है. फादर्स डे के मौके पर धोनी की बेटी, जीवा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें धोनी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और अपने पेट डॉग्स के साथ समय बिताते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उनके पास अलग-अलग ब्रीड के डॉग हैं. धोनी को कुत्ते पालने का भी बहुत शौक है और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H