रायपुर. क्रिकेट में करियर बनाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब यहां के युवाओं को क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग लेने के लिए दूसरे प्रदेश जाना नहीं पड़ेगा. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने रायपुर में क्रिकेट एकेडमी खोलने की इच्छा जताई है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजधानी में क्रिकेट एकेडमी खोलने प्रपोजल भेजा है. उन्होंने रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एकेडमी चलाने की मंशा जताई है. धोनी ने राज्य सरकार को एमओयू का प्रारुप दिया है. खेल विभाग प्रारुप को राज्य सरकार को भेजेगी.
रायपुर में क्रिकेट एकेडमी खुलने से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिल सकता है. यहां के खिलाड़ी भी धोनी से क्रिकेट का गुर सीखकर अपने खेल को निखार सकते हैं. इसके बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदेश और देश के लिए खेल सकते हैं. ऐसे धोनी ने प्रपोजल भेजकर अपना काम कर दिया लेकिन अब फैसला राज्य सरकार को करना है.
एक्सपर्ट आकर देंगे कोचिंग, खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
खेल विभाग के डायरेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि हमारे यहां अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बना है उसी में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए धोनी ने प्रपोजल भेजा है. हम इसका परीक्षण कर रहे हैं. और जैसे ही नई सरकार आती है उन्हें हम प्रपोजल भेजेंगे. अगर वो सहमति देते हैं तो क्रिकेट एकेडमी चालू हो जाएगी. इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा.
यहां के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी का लाभ मिलेगा. इससे स्टेडियम के बड़े-बड़े आयोजन के रास्ते भी खुल जाएंगे. एक खेल का माहौल छत्तीसगढ़ में बनेगा. धर्मेश साहू ने कहा कि यह सरकार लेबल की बात है हम प्रपोजल जल्दी भेज देंगे.प्रपोजल काफी अच्छा है. धोनी जी की एकेडमी है और वो खुद आकर उनके एक्सपर्ट आकर कोचिंग देते हैं तो उसका लाभ खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर मिलेगा.