स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 विश्वकप में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कोच और खिलाड़ियों पर कई सवाल खड़े किए गए. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा रोल देने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद अपनी टी20 टीम को पटरी पर लाने के लिए तेज और कठोर कदम उठाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी 2023 सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
धोनी को बड़ा रोल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धोनी को BCCI बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. उन्हें लिमिटेड ओवर यानी टी-20 और वनडे के लिए कोच या डायरेक्टर भी बनाया जा सकता है. टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद धोनी की कप्तानी में 2011 में यह खिताब हमारे देश के पास आया. इसके अलावा पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी धोनी की कप्तानी में ही जीता गया था. एमएस ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट खेलकर इस फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान किया था.
टी20 के लिए होगा अलग कोच
अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच रखने के लिए कॉल किया गया है और इस महीने के अंत में शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. क्रिकेट सलाहकार समिति के गठन को भी प्राथमिकता मिलेगी. आईसीसी टूर्नामेंट में क्रिकेट के उस निडर ब्रांड के लिए विशेषज्ञ कौशल लाने के लिए टी20 टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी को कुछ क्षमता में शामिल करने के बारे में बीसीसीआई में चर्चा हुई है. धोनी के अगले साल के आईपीएल के बाद खेल से संन्यास लेने की उम्मीद है और बीसीसीआई उनके अनुभव और तकनीकी कौशल का सही तरीके से उपयोग करने के लिए उत्सुक है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक