MS Dhoni 7 Records: आज महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. इस मौके पर हम आपके लिए इस दिग्गज के इन 7 स्पेशल रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें तोड़ा किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है.
MS Dhoni 7 Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज ने देश के लिए 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और इस दौरान एक से बढ़कर एक कारनामे किए. हम उनके जन्मदिन पर आपको धोनी के ऐसे 7 बड़े रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव सा लगता है. बल्ले, कीपिंग से लेकर कप्तानी और खिताब जीतने में धोनी ने कमाल किया है. महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने 16 साल के करियर में कई यादगार पारियां खेलीं और टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे.
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. टीम इंडिया के लिए धोनी ने 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान भारत ने 110 वनडे जीते, जबकि 74 में हार मिली. खास बात ये है कि माही की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी के 7 स्पेशल रिकॉर्ड
- महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की तोनों वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 2011 का वनडे विश्व कप, 2007 का टी20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
- महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में यह खिताब उठाया था.
- एमएस धोनी के नाम बतौर भारतीय विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने वनडे में विकेट के पीछे कुल 444 शिकार किए हैं जिनमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल है.
- धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन किए थे.
- एमएस धोनी ने वनडे रैंकिंग में सबसे तेज नंबर 1 पर पहुंचने वाले बैटर हैं, जिन्होंने डेब्यू के बाद महज 42 पारियां खेलकर यह कमाल किया था.
- महेंद्र सिंह धोनी वनडे करियर के दौरान 84 बार नाबाद लौटे हैं. यह दुनिया में किसी भी बैटर द्वारा सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड है.
- महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 123 स्टंपिंग किए हैं. यह वनडे क्रिकेट में किसी विकेटकीपर का सर्वाधिक है.