रायपुर। प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित बुजुर्गों की चौपाल में इस बार महेश नवमी पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. समाज के 100 से भी ज़्यादा बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष सुबह महेश छात्रावास में एकत्रित हुए. सबसे पहले भगवान महेश की विशेष पूजा आराधना की गई. प्रदेश सभा के अध्यक्ष सुरेश मुंदडा और कोषाध्यक्ष सी.ए मनोज राठी ने सभी का स्वागत किया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को महेश नवमी की बधाई दी.

महेश नवमी पर्व के मौके पर वरिष्ठ महिलाओं और पुरुषों के लिए कैरम,चैस, लुडो,हाउसी जैसे विभिन्न इंडोर गेम्स रखे गये थें. जिसमें बड़े बुजुर्गों ने खुले मन से ऐसे बुजुर्गों की चौपाल की प्रशंसा की और आज के व्यस्त दौर मे इस प्रकार के आयोजनों की जरूरत बताई. इस उम्र में समाज के बीच बैठकर अपने हम उम्र साथियों के साथ हंसी ठिठोलीं सबको बहुत भायी.

चौपाल के संयोजक गोपाल बजाज ,जगदीश चांडक और महेश बिरला थे. चौपाल में बुजुर्गों ने ही छात्रावास के बाहर सभी राहगीरों के लिए मठा वितरण किया. समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया की ये अनूठा आयोजन है. जिसमें 60-90 वर्ष के पुरुष और महिलाएं इतनी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे.

अखिल भारतवर्षयी महिला संगठन की महामन्त्राणी ज्योति राठी, रायपुर जिला के अध्यक्ष पवन करनानी, सचिव आशीष पूंगलिया, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा सचिव कमल राठी, गुढ़ियारी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बसंत राठी, महेश सभा के अध्यक्ष सुशील लाहोटी ,माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा प्रगति कोठारी और बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित थे.

माहेश्वरी फ़्रेंड्स सर्कल ने पूरी व्यवस्था को बखूबी से निभाया. प्रोग्राम की सफलता के लिए ओमप्रकाश नागौरी,मनोज सारडा और निलेश जाजू प्रयासरत थे. अगलें रविवार को इसी उत्साह के साथ मिलने के वायदे के साथ चौपाल का समापन समारोह हुआ. वहीं गेम्स में जीते हुए वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कार मंगलवार को माहेश्वरी भवन दूंडा में प्रदान किया जाएगा. महेश नवमी के उपलक्ष में वरिष्ठ जनों के लिए आयोजित खेलों के पुरस्कार के प्रायोजक लता – राजू मुंधडा और हौजी के प्रयोजक ममता – राजेश तपड़िया रहें.

देखिये खेलों के परिणाम

कैरम सिंगल

प्रथम : राजेश राठी
द्वितीय : गोपाल सारडा

कैरम डबल

प्रथम : गोपाल सारडा और भवानी शंकर डागा

द्वितीय : विनोद माहेश्वरी और धनराज लड्ढा

शतरंज

प्रथम : कमल किशोर लाहोटी
द्वितीय : पी. मोहता

लूडो

सरला चांडक
मीना माहेश्वरी

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें