Maheshwari Mahasabha : राजस्थान के ऐतिहासिक शहर जोधपुर में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन और माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो ने देश-विदेश से आए समाजजनों को एक सूत्र में बांध दिया। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में सामाजिक एकता, संस्कृति और सेवा भाव का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां लाखों लोगों की सहभागिता ने इसे यादगार बना दिया। वहीं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता छगन मूंदड़ा और माहेश्वरी समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित इस महाधिवेशन में समाज की परंपराओं, उद्यमशीलता और सामाजिक दायित्वों का व्यापक प्रदर्शन हुआ। आयोजन के दौरान लगभग तीन लाख लोगों ने मारवाड़ी और राजस्थानी व्यंजनों सहित देश-विदेश के विविध स्वादों का आनंद लिया। “एक प्लेट, एक व्यक्ति” के सिद्धांत के साथ भोजन व्यवस्था की गई, जिससे बर्बादी लगभग शून्य रही। करीब 500 कारीगर और 1,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भोजन निर्माण, वितरण और पंडाल व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।

अमित शाह ने माहेश्वरी महासभा अधिवेशन को किया संबोधित
इस भव्य आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मारवाड़ के पूर्व नरेश गज सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन की मुख्य जनसभा को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने माहेश्वरी समाज के योगदान की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि यह समाज सदियों से देश को देने का काम करता आया है।

अमित शाह ने कहा कि माहेश्वरी समाज से निकले रत्नों ने भारत को आभूषणों से सजे व्यक्ति की तरह चमकाने का काम किया है। देश और विदेश में बड़े पदों पर होने, विशाल उद्योगों और व्यवसायों से जुड़े होने के बावजूद समाज अपनी जड़ों से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि यह शायद इकलौता समाज है, जो आधुनिकता के साथ अपनी परंपराओं को भी मजबूती से निभा रहा है।
महाधिवेशन के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा, व्यापार, युवा सशक्तिकरण, महिला नेतृत्व और सामाजिक सेवा जैसे विषयों पर चर्चा हुई। माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो में देश-विदेश से आए उद्यमियों ने अपने उत्पाद और नवाचार प्रस्तुत किए, जिससे समाज के भीतर व्यावसायिक नेटवर्किंग को नई दिशा मिली।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


