रायपुर। प्रदेश माहेश्वरी सभा की ओर से रविवार को होटल मैरियट में बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति कमल सारडा मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में उन्होंने व्यापार में समय प्रबंधन, अध्यात्म, समाज और पारिवारिक संतुलन पर मंत्र बताया. बैंगलुरु से आए विक्रम लिमसे ने सर्विस और व्यापारिक मेलजोल की विशेषताएं बताई. उन्होंने व्यापारिक कांफ्रेंस को आज की जरूरत बताया. वहीं मुंबई से आए जितेश पोरवाल ने नए स्टार्टअप पर प्रकाश डाला.
विशेषज्ञों की प्रस्तुति के बाद टॉक शो का सत्र आयोजित हुआ. युवा व्यवसायिओं ने कार्यक्रम को हाथों-हाथ लिया. सदन से आए प्रश्नों का विस्तृत उत्तर मंच से दिया गया. सभा अध्यक्ष सुरेश मुंधडा और संयोजक अजय सोमानी ने बताया कि लगभग पूरे प्रदेश से 2 सौ पंजीयन समाज के लोगों ने कराया और उपस्थित है. सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विभिन्न सत्रों में कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम में ज्योति राठी और नारायण राठी की विशेष उपस्थिति रही. वचन डेयरी, रामा टीएमटी, कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी योजनाओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराई. माहेश्वरी सभा के सचिव नंदकिशोर राठी, अर्थमंत्री सीए मनोज राठी, जगदीश चांडक और पूरी टीम ने व्यवस्थित आयोजन में अपनी भूमिका निभाई. यह जानकारी प्रदेश माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी विष्णु सारडा ने दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक