रायपुर. माहेश्वरी समाज ने बैठक कर समाज ने भाजपा से छगनलाल मूंदड़ा और कांग्रेस से सुनील माहेश्वरी को टिकट देने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना कि छगनलाल मूंदड़ा ने काफी लंबे समय तक भाजपा पार्टी की सेवा की है, इसलिए उसे रायपुर उत्तर से प्रत्याशी बनाया जाए. वहीं समाज ने कांग्रेस पार्टी को भाटापारा से सुनील माहेश्वरी को टिकट देने मांग की. समाज ने कहा कि सुनील माहेश्वरी की पकड़ भाटापारा, बलौदाबाजार और धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है. वे काफी समय से भाटापारा में सक्रिय है, इसलिए उसे उम्मीदवार बनाया जाए.

 

माहेश्वरी समाज की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को रखी गई. बैठक के मुख्य अतिथि सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरजरतन मूंदड़ा एवं अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोकुलदास डागा ने की.बैठक का संचालन करते हुए राजकुमार राठी ने कहा कि माहेश्वरी समाज का सेवा भावी होने के साथ-साथ देश के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है.

राज्य में जितने भी धार्मिक और सामाजिक आयोजन होते हैं उसमें समाज की महती भूमिका होती है, लेकिन राजनीति में समाज की भागीदारी कम है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों से समाज अपील करता है कि वह कम से कम समाज के दो व्यक्तियों को अपनी पार्टी से टिकट दें, ताकि माहेश्वरी समाज भी राजनीति के माध्यम से समाज सेवा में आगे आ सके.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूरजरतन मूंदड़ा ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में भी माहेश्वरी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. समाज के छगन मूंदड़ा भारतीय जनता पार्टी में विगत कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्हें उत्तर से प्रत्याशी बनाया जाए. गोकुलदास दडागा ने कहा कि कांग्रेस भाटापारा से सुनील महेश्वरी को प्रत्याशी घोषित करें. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल बजाज, नवरतन महेश्वरी, प्रसन्ना गट्टानी, सूरज प्रकाश राठी, संजय मोहता, मनीष बजाज, दीपक लड्ढा, हरीश बजाज, अशोक मूंदड़ा, निलेश मूंदड़ा, आशीष राठी, अर्पण बजाज, अंकित बजाज सहित अनेक महेश्वरी बंधु उपस्थित थे.