रायपुर– ग्रीष्मकालीन सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल सेवा प्रदान की जा रही है. माहेश्वरी समाज व्यवसाय प्रधान समाज है. सोमवार से शनिवार तक अपने अपने व्यवसाय में ध्यान देने के बाद प्रत्येक रविवार को अपनी दिनचर्या से निवृत्त हो समाज के लोग यहां सेवा प्रदान करने उपस्थित होते हैं. समाज जनों की इसी भावना और सेवा को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम भाई सोनी जो कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने रायपुर पहुंचे थे.

अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कर उत्साह वर्धन के लिए अपने साथियों सहित रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां युवाओं का उत्साह देखते हुए वे स्वयं को रोक नहीं सके एवं खुद भी सेवा कार्य में जुट गए. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जलसेवा के माध्यम से किसी प्यासे को तृप्त करना मानव जीवन की महत्वपूर्ण सेवा एवम उपलब्धि है. माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने बतलाया कि आज अप एवम डाऊन की 8 से अधिक ट्रेनों में लगभग 15000 (पंद्रह हजार) यात्रियों तक जलसेवा पहुंचाईं गई.

सेवा कार्य में प्रमुख रूप से सम्मिलित होने वाले सदस्यों में श्याम सोनी नागपुर ( अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष, महामंत्री -संदीप काबरा जोधपुर, संगठन मंत्री- अजय काबरा भदोही, सभा के निवृतमान अध्यक्ष विजय दम्मानी, अध्यक्ष सम्पत काबरा, कमल राठी महामंत्री, प्रदेश युवा संगठन अध्यक्ष राजेश मंत्री बालोद, अजय सारडा जिला महामंत्री, डॉ मोहनलाल राठी, डॉ रवि राठी, डॉ सतीश राठी, दीपक डागा, शैलेन्द्र करवा, देवरतन बागड़ी, सतीश बागड़ी, संजय रामरतन मोहता, संदीप मर्दा, राजकुमार नारायणदास राठी, राजेश बागड़ी, गोपीदास बागड़ी, संजय हरनारायण मोहता, राजकुमार चितलंगिया, शंकर मोहता, राधेश्याम मूंदड़ा, प्रसन्न गट्टाणी, गोवर्धन झंवर, रमेश राठी, आलोक बागड़ी, अविनाश बागड़ी, आशीष राठी, दीपक लड्ढा, CA रवि राठी, अजय सारडा, हितेश नत्थानी, अनुराग राठी, श्याम चांडक, सौरभ बागड़ी, गिरीश टावरी, सूरज लाहोटी, रजत नत्थानी, अनुराग राठी, मनीष मोहता, सुमित मोहता, नीलेश जाजू रोहित साबू, चांदरतन लाहोटी, अनु मूंदड़ा, सुनील मुंधडा, आनंद मंत्री, नंदलाल मोहता, श्रीगोपाल सारडा, अनिल बजाज, सुनील मोहता शामिल रहे.