वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. सेंदरी में जिला सहकारी बैंक ने 59वें बैंक की शुरुआत कै है. बैंक खासियत ये है कि, यह छत्तीसगढ़ का पहला महिला बैंक है. बैंक में ब्रांच मैनेजर से लेकर प्यून तक महिला कर्मचारी ही नियुक्त किए जाएंगे. वर्तमान में यहां सात महिलाएं काम करेंगी. बैंक पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. इस बैंक की स्टाफ की पहचान बनी रहे, इसलिए सभी को यूनिफॉर्म दिया जाएगा. ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य होगा.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया यह कांसेप्ट सरकार का नहीं है, बैंक के सहयोगियों ने इसे तैयार किया है. प्रदेश का यह पहला बैंक होगा, जहां सिर्फ महिला कर्मचारियों की पदस्थापना की जा रही है. अध्यक्ष के निर्देश पर सीईओ ने विभिन्न शाखाओं में पदस्थ 7 महिला कर्मचारियों की पोस्टिंग सेंदरी ब्रांच में की है. बिल्डिंग बैंक की है, जो पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
बैंक में आने वाले किसानों और अन्य हितग्राहियों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई है. बैंक के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे यहां आने-जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. बैंक से सरकंडा ब्रांच की तीन समिति सेंदरी, पौंसरा, सेमरताल के किसानों को जोड़ा गया है. यहां करीब 2700 से अधिक किसान अपना काम करा सकते हैं. आने वाले दिनों में बैंक में एटीएम की सुविधा रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक