नई दिल्ली. बढ़ती मंहगाई, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार व संसद में हुई सुरक्षा चूक के खिलाफ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने देश भर में बढ़ती महंगाई और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों से पहुंची सैंकड़ों महिलाओं ने हाथों में बैनर लिए केंद्र सरकार का विरोध किया. मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, वहीं अमीर और अमीर होता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. एनसीआरबी के आंकड़े भयावह हैं.