लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में अभी जमकर गुटबाजी देखने को मिल रही है। पार्षदों गुरप्रीत सिंह गाबी और सचिन गालव ने पवन कुमार बंसल को टिकट न दिए जाने के विरोध में समर्थकों के साथ बैठक की। इसमें कांग्रेस के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश सैनी और महिला कांग्रेस महासचिव ज्योति हंस ने भी पवन बंसल को टिकट न मिलने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
सैनी ने भी बुधवार को अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसमें सभी समर्थकों ने एक स्वर में अपनी नाराजगी व्यक्त की है। बता दें, मनीष तिवारी को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से 150 से अधिक पार्टी पदाधिकारी अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। बंसल भी तिवारी के चुनाव प्रचार से दूर हैं।
11 साल से कर रही हैं काम
आपको बता दें कि ज्योति पिछले 11 साल से पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है और पार्टी को विशेष सहयोग भी दिया है लेकिन इस वक्त वह पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दी हैं।उन्होंने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्य से इस्तीफा बुधवार सुबह दिल्ली भेज दिया है।सैनी और ज्योति बुधवार दोपहर सेक्टर-25 में अपने समर्थकों के साथ बैठक करेगी और भाजपा में शामिल होगी।
- Rajgarh जिला अस्पताल में युवती की मौत का मामला: कलेक्टर से मिले विधायक, डॉक्टर के निलंबन की मांग
- लूट की रिपोर्ट लिखवाने वाला कांग्रेस नेता ही निकला लुटेरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के लिए समिति का गठन, IAS सोनमणि बोरा बनाए गए अध्यक्ष
- चांदी के कड़े के लिए काटे महिला के दोनों पैर, फिर दी दर्दनाक मौत, शव देखकर सिहर उठे लोग
- दुर्ग जिले का तीसरा Encounter, गुंडा अमित जोश ढेर : पुलिस ने 2005 में तपन सरकार के गुर्गे और 2010 में नक्सली दंपति का किया था एनकाउंटर