नई दिल्ली . जंतर-मंतर पर 29वें दिन भी भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना जारी रहा. महापंचायत में कहा गया कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिलाओं और युवाओं की महापंचायत रखी गई है. महिला पहलवानों के समर्थन में अब 28 मई को संसद भवन की नई इमारत के पास महिला पंचायत होगी.
इसमें देशभर से महिला खाप प्रतिनिधि व अन्य संगठनों से जुड़ी महिलाएं हिस्सा लेंगी. महिला पंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसके अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी.
महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इंडिया गेट पर शाम पांच बजे निकाले जाने वाले इस कैंडल मार्च में देशभर के लोग पहुंचेंगे. 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी जिसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी. ये महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा और फैसले के 5 घंटे के अंदर सभी खापों के ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंच जाएंगे.
विनेश ने देश को नुकसान के बयान पर दी सफाई
धरने पर बैठी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक सनसनीखेज बयान दिया था कि रेसलर्स के धरने पर खाप पंचायत कोई ऐसा फैसला ले सकती है, जो देशहित में नहीं होगा. अपने इस बयान को विनेश ने संशोधित करते हुए फिर एक इंटरव्यू दिया. जिसमें कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि हम यहां एक महीने से धरने पर बैठे हैं. हम खेल और प्रैक्टिस से दूर हैं. इससे देश के खेल, मेडल को नुकसान पहुंच रहा है.
मैं नार्को के लिए तैयार, उनका भी हो बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, लेकिन शर्त यह है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी ये जांच होनी चाहिए. विनेश और बजरंग अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें. उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं. मैं पहले भी कायम था, आज भी कायम हूं और हमेशा कायम रहूंगा.