Mahindra BE 6 New Variants: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें BE 6 और XUV 9e इन दिनों ग्राहकों के बीच खासा चर्चा में हैं. स्टाइलिश लुक, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स की वजह से ये कारें लोगों की पसंद बनती जा रही हैं. अब खबर है कि कंपनी इन दोनों कारों के चार नए वेरिएंट बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, हाल ही में इन कारों से जुड़ा होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि महिंद्रा BE 6 और XUV 9e के वेरिएंट लाइनअप को और बढ़ाने जा रही है.
Also Read This: Tata Nano 2025 में कर सकती है दमदार वापसी, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और कीमत

Mahindra BE 6 New Variants
क्या है खास इन नए वेरिएंट्स में? (Mahindra BE 6 New Variants)
महिंद्रा पहले ही BE 6 और XUV 9e को ‘Pack Two B79’ वेरिएंट के साथ लॉन्च कर चुकी है, जिसमें बड़ी 79 kWh की बैटरी मिलती है. अब कंपनी ‘Pack Three’ और ‘Pack Three Select’ ट्रिम पर फोकस कर रही है, ताकि ग्राहकों को बैटरी का और ज्यादा ऑप्शन मिल सके. इसी के तहत चार नए वेरिएंट लाने की तैयारी की जा रही है.
पहले जब Pack Two वेरिएंट लॉन्च हुआ था, तब उसमें सिर्फ 59 kWh की बैटरी दी गई थी. लेकिन ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने उसी वेरिएंट में बड़ी 79 kWh की बैटरी का ऑप्शन भी दे दिया. अब इसी फॉर्मूले पर नए वेरिएंट्स तैयार हो रहे हैं.
Also Read This: महंगी हुई टोयोटा की ये 7-सीटर कार, अब चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे
नए वेरिएंट्स की खास जानकारी (Mahindra BE 6 New Variants)
लीक डॉक्यूमेंट से साफ हुआ है कि BE 6 और XUV 9e के ‘Pack Three’ और ‘Pack Three Select’ ट्रिम लेवल्स पर नए वेरिएंट्स मिलेंगे. इन वेरिएंट्स में भी दो तरह की बैटरियां दी जाएंगी – एक छोटी 59 kWh और दूसरी बड़ी 79 kWh.
जहां ‘Pack Three Select’ ट्रिम में 79 kWh बैटरी के साथ करीब 656 किमी की लंबी रेंज मिल सकती है, वहीं ‘Pack Three’ ट्रिम में 59 kWh बैटरी के साथ थोड़ा कम रेंज मिलेगा, लेकिन कीमत भी कम हो सकती है.
Also Read This: Tesla कार पर कितनी बनेगी EMI? क्या दिल्ली में Model Y मिल रही है मुंबई से सस्ती? जानें पूरी जानकारी
ग्राहकों को मिलेगा और ज्यादा विकल्प (Mahindra BE 6 New Variants)
महिंद्रा का यह कदम उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो अपने बजट और जरूरत के हिसाब से बैटरी और रेंज का चुनाव करना चाहते हैं. इससे न सिर्फ EV मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा, बल्कि महिंद्रा की पकड़ भी और मजबूत होगी.
Also Read This: 668KM की रेंज, सिर्फ 18 मिनट में चार्ज… Porsche ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें