Mahindra Cars Expensive: मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) और कमर्शियल व्हीकल्स (सीवी) की पूरी रेंज की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वाहनों पर बढ़ी हुई दरें जनवरी 2025 की शुरुआत से लागू होंगी. कंपनी ने यह फैसला महंगाई (Rising Costs Due to Inflation) और कमोडिटी की कीमतों में (Commodity Prices) उछाल के कारण बढ़ती लागत के चलते लिया है.

जानिए कौन सी कार हो गई मंहगी ? (Mahindra Cars Expensive)

इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू (Maruti Suzuki, Hyundai Motor India, Mercedes Benz, BMW) और ऑडी जैसी अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां (Automobile Companies) भी जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.

Maruti Suzuki और Hyundai के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कीमतें बढ़ाने के पीछे एक ही कारण बताया है. कार कंपनियों ने कहा कि इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स (Input Cost and Logistics) में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की प्राइस बढ़ाई गई है.