Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अक्टूबर 2024 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है. भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता ने त्योहारी सीजन के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की, जिसमें 54,504 एसयूवी यूनिट्स बेची गईं. यह महिंद्रा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है. फेस्टिवल सीजन में Scorpio-N, Thar Rocks, XUV700, XUV300, और Bolero जैसे मॉडलों की जमकर खरीदारी हुई.
Mahindra: 25% सालाना वृद्धि
बिक्री आंकड़े: अक्टूबर 2024 में महिंद्रा ने 54,504 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल अक्टूबर 2023 में 43,708 यूनिट्स की तुलना में 25% अधिक है.
कुल वाहनों की बिक्री: सभी सेगमेंट मिलाकर महिंद्रा ने 96,648 वाहनों की बिक्री की. यह आंकड़ा सालाना और मासिक दोनों रूपों में वृद्धि को दर्शाता है.
निर्यात: कंपनी ने अक्टूबर में 3,506 वाहन निर्यात किए, जिसमें एसयूवी और अन्य सेगमेंट के वाहन शामिल हैं.
Mahindra: निर्यात में 89% की शानदार बढ़ोतरी
निर्यात प्रदर्शन: महिंद्रा ने अक्टूबर 2024 में 3,506 यूनिट्स का निर्यात किया, जो अक्टूबर 2023 में 1,854 यूनिट्स की तुलना में 89% अधिक है.
वित्तीय वर्ष की स्थिति: अप्रैल-अक्टूबर 2023 की तुलना में, वित्तीय वर्ष 2025 (YTD) में निर्यात 13% बढ़कर 18,233 यूनिट्स हो गया.
कंपनी का बयान
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट, विजय नाकरा, ने कहा, “हमने अक्टूबर 2024 में अब तक के सबसे बड़े बिक्री आंकड़े हासिल किए, जो घरेलू बाजार में 54,504 यूनिट्स रही. 25% की सालाना वृद्धि एक बड़ी उपलब्धि है. त्योहारी सीजन ने हमारी एसयूवी पोर्टफोलियो में मजबूत गति लाई. खासतौर पर, नई रॉक्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जहां ऑर्डर बुकिंग खुलने के पहले घंटे में ही 1.7 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो गई.”
Mahindra: लोकप्रिय मॉडल्स
बोलेरो, स्कॉर्पियो-एन, और XUV700: ये मॉडल्स अब भी ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं.
XUV300: अपडेटेड वर्जन ने भी बिक्री बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.
महिंद्रा की अक्टूबर 2024 में बिक्री का शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय बाजार में इसकी एसयूवी की मजबूत पकड़ है. फेस्टिव सीजन में ग्राहकों की उत्साही प्रतिक्रिया कंपनी के लिए भविष्य में भी सकारात्मक संकेत देती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें