Mahindra: अगर आप इस दिवाली 2024 के दौरान Mahindra की Scorpio N, XUV 700, या Thar Roxx एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन पर चल रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी महत्वपूर्ण हो सकती है.
Mahindra Scorpio और Scorpio N का वेटिंग पीरियड:
Scorpio N के वेरिएंट Z8S, Z6 और Z4 के लिए सबसे ज्यादा मांग है.
अगर इस महीने बुकिंग करवाई जाए, तो डिलीवरी के लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.
Mahindra XUV 700 का वेटिंग पीरियड:
XUV 700 की लोकप्रियता के चलते इसका भी दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है.
खासकर AX7 और AX7 L वेरिएंट्स पर ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है.
Mahindra Thar Roxx का वेटिंग पीरियड:
Mahindra ने 15 अगस्त 2024 को फाइव-डोर Thar Roxx लॉन्च किया था और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है.
इस एसयूवी के विभिन्न वेरिएंट्स पर डेढ़ से दो साल का वेटिंग पीरियड हो सकता है.
इस एसयूवी की उच्च मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग के पहले घंटे में ही इसे 1.76 लाख लोगों ने बुक किया था.
डीलरशिप और शहरों में वेटिंग का फर्क:
शहर, शोरूम, और वेरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड में अंतर होता है. जल्दी डिलीवरी के लिए कई डीलरशिप्स से संपर्क करना सही विकल्प हो सकता है, जिससे पसंदीदा वेरिएंट कहीं और कम वेटिंग में उपलब्ध हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें