Mahindra XEV 9S Exterior Design Teaser: ऑटो डेस्क. महिंद्रा अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9S को लेकर लगातार चर्चा में है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसकी लॉन्च तारीख 27 दिसंबर 2025 तय की है. लॉन्च में अभी वक्त है, लेकिन महिंद्रा एक के बाद एक टीजर जारी कर रही है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की कई अहम डिटेल सामने आ रही हैं. नया टीजर कंपनी ने हाल ही में जारी किया है, जिसमें SUV के एक्सटीरियर की शानदार झलक देखने को मिली है.

Also Read This: टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी VinFast, फीचर्स देख कर जाएंगे दंग

नए टीजर में क्या दिखा?

ताजा टीजर में Mahindra XEV 9S का फ्रंट डिजाइन साफ नजर आता है. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला हिस्सा है इसके स्टैक्ड हेडलैम्प्स, जो इसे एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं. महिंद्रा ने यह स्टैक्ड लाइटिंग सिग्नेचर सबसे पहले XUV.e8 कॉन्सेप्ट (2022) में दिखाया था. बाद में यही डिजाइन XEV 7S के लीक तस्वीरों में भी नजर आया था. XEV 9S में इस लाइटिंग सेटअप को और मॉडर्न तरीके से पेश किया गया है, जिससे SUV का फ्रंट हिस्सा और भी फ्यूचरिस्टिक लगता है.

Also Read This: चार्जिंग स्टेशन पर दिखी Kia Syros EV, 2026 में हो सकती है धमाकेदार एंट्री

इंटीरियर और फीचर्स: लग्जरी का तड़का

पहले जारी किए गए टीजर में SUV का इंटीरियर भी सामने आ चुका है. इसमें दिखाई देने वाले फीचर्स इसे एक हाई-एंड इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर स्थापित करते हैं.

इंटीरियर की प्रमुख झलकियां –

  • ब्लैक्ड-आउट थीम वाला प्रीमियम केबिन
  • पर्फोरेटेड सीट कवर
  • सिल्वर एक्सेंट और कंट्रास्ट स्टिचिंग
  • Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप
  • सॉफ्ट-टच मटेरियल
  • सीटों में मेमोरी फंक्शन

इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि Mahindra XEV 9S में यह फीचर्स भी शामिल होंगे –

  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • पावर्ड टेलगेट
  • Level-2 ADAS सुरक्षा तकनीक

इन फीचर्स से साफ है कि कंपनी XEV 9S को पूरी तरह प्रीमियम और फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV के रूप में पेश करना चाहती है.

Also Read This: Porsche 911 Turbo S भारत में लॉन्च: कीमत और अब तक की सबसे तेज 911 की जानकारी!

INGLO प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार

XEV 9S महिंद्रा के नए स्केलेबल INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग लंबाई और सीटिंग लेआउट वाली कारें बनाने में सक्षम है.

  • नए 7-सीटर मॉडल का इंटीरियर, XEV 9e की 5-सीटर SUV से अलग होगा.
  • स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म के कारण फ्लैट फ्लोर मिलेगा, जिससे दूसरी पंक्ति की सीटें आसानी से स्लाइड हो सकती हैं.
  • यह लेआउट केबिन स्पेस को और भी खुला और कम्फर्टेबल बनाता है.

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

Mahindra ने अभी XEV 9S की बैटरी या मोटर से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इसमें XEV 9e की ही पावरट्रेन दी जाएगी.

XEV 9e की बैटरी विकल्प:

  • 75 kWh बैटरी
    • दावा की गई रेंज: 656 किमी
  • 59 kWh बैटरी
    • दावा की गई रेंज: 542 किमी

अगर XEV 9S में भी यही सेटअप मिलता है, तो यह अपनी कैटेगरी में सबसे लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक SUVs में से एक होगी.

महिंद्रा XEV 9S का नया टीजर देखने के बाद साफ है कि कंपनी इसे एक मॉडर्न, प्रीमियम और हाई-टेक इलेक्ट्रिक SUV के रूप में पेश करने जा रही है. लॉन्च में अभी समय है, लेकिन लगातार जारी होते टीज़र इस SUV को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं. डिजाइन, फीचर्स और INGLO प्लेटफॉर्म का कॉम्बिनेशन इसे भविष्य की EV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाता है.

Also Read This: Brabus 1400 R सिग्नेचर एडिशन EICMA 2025 में लॉन्च