Mahindra XUV 3XO : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले हफ्ते बाजार में अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV 3XO को महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. 16 मई 10 बजे से इस SUV की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी का दावा है कि, बुकिंग विंडो खुलते ही महज 60 मिनट के भीतर इस SUV के तकरीबन 50 हजार यूनिट्स बुक हो गएं.

कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, शुरुआत के महज 10 मिनट के भीतर ही XUX 3XO के 10,000 यूनिट्स बुक हो गए. महिंद्रा का कहना है कि, इस एसयूवी के 10,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन पहले ही किया जा चुका है. कंपनी हर महीने इसके 9,000 यूनिट्स का उत्पादन करेगी. Mahindra XUV 3XO को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस इस एसयूवी की डिलीवरी आगामी 26 मई से शुरू की जाएगी.

Mahindra XUV 3XO Booking डिटेल्स

महिंद्रा की इस कार को बुक करने के लिए 21 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर आप अपने नजदीकी महिंद्रा डीलर पर जाकर भी बुक कर सकते हैं.

कलर ऑप्शंस

यह एसयूवी 16 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें गैलेक्सी ग्रे, रेड, ड्यून बेज, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू प्लस गैल्वेनो ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट प्लस स्टील्थ ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे प्लस स्टील्थ ब्लैक, स्टील्थ ब्लैक प्लस गैल्वेनो ग्रे, टैंगो रेड प्लस स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट प्लस गैल्वेनो ग्रे, ड्यून बेज प्लस स्टील्थ ब्लैक, सिट्रीन येलो और सिट्रीन येलो प्लस स्टील्थ ब्लैक शामिल है.

पावरट्रेन और माइलेज

महिंद्रा XUV 3XO में मौजूदा XUV300 की तरह ही पेट्रोल और डीजल ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 PS/200 Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 PS/300 Nm) और 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन (130 PS/230 Nm) शामिल हैं. सभी इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. दोनों पेट्रोल इंजन में ऑप्शनल तौर पर 6-स्पीड AT मिलता है, जबकि डीजल यूनिट 6-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है. XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल MT के साथ 18.89 kmpl, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल AT के साथ 17.96 kmpl, 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल MT के साथ 20.1 kmpl, 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल AT के साथ 18.2 kmpl, 1.5-लीटर डीजल MT के साथ 20.6 kmpl और 1.5-लीटर डीजल AMT के साथ 21.2 kmpl का माइलेज मिलता है.

Mahindra XUV 3XO फिचर्स

इस एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, एलेक्सा सपोर्ट के अलावा पैनोरमिक सनरूफ और स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स (कंफर्ट मोड, स्पोर्ट मोड, नॉर्मल मोड) जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, रियर एसी वेंट्स, 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, 360 डिग्री सराउंड व्यू सपोर्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM (साइड मिरर) जैसे बढ़िया फीचर्स का भी फायदा मिलेगा.

Mahindra XUV 3XO Safety Rating

बहुत से लोगों के ज़हन में ये सवाल घूम रहा है कि आखिर इस कार की सेफ्टी रेटिंग कितनी है. जैसा कि आप जानते हैं कि ये कार अभी हाल ही में लॉन्च हुई है, ऐसे में सेफ्टी रेटिंग के बारे में कुछ भी कहना गलता होगा क्योंकि न ही GNCAP और न ही BNCAP अभी किसी ने इस कार की मजबूती को टेस्ट करने के लिए क्रैश टेस्टिंग नहीं की है.