Mahindra XUV 3XO: भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है. हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है. ग्राहकों के बीच इस डिमांड को देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा भी अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 3X0 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

अपकमिंग महिंद्रा XUV 3X0 EV को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिससे इसके कई फीचर्स की डिटेल लीक हो गई. बता दें कि हाल में ही कंपनी में महिंद्रा XUV 300 के अपडेटेड वर्जन को XUV 3X0 नाम के साथ लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों के बीच शानदार रिस्पांस मिल रहा है. आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3X0 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमतों के बारे में विस्तार से.

डिजाइन और डायमेंशन

स्पाई शॉट्स में XUV 3XO EV को कैमोफ्लैग में लिपटा हुआ देखा जा सकता है. इसलिए, यह उम्मीद है कि 3XO EV में कुछ डिजाइन परिवर्तन होंगे, जो ICE वर्जन को EV संस्करण से अलग करने में मदद करेंगे. हेडलैंप सेटअप और LED डेटाइम रनिंग लैंप XUV 3XO के समान हैं. इसमें एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, थोड़ा अलग बैजिंग और बंपर का एक अलग सेट भी हो सकता है. इसके अलावा, महिंद्रा कुछ ईवी-एक्सक्लूसिव कलर स्कीम पेश कर सकता है.
XUV 3XO, XUV 400 की तुलना में लंबाई में 200 मिमी छोटी है. इसमें छोटा बूट स्पेस होगा. संदर्भ के लिए, XUV 400 का बूट स्पेस 378 लीटर है. साइड में एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए एयरो इन्सर्ट के साथ एलॉय व्हील्स का एक नया सेट हो सकता है.

बैटरी और रेंज

Mahindra XUV400 EV में 34.5 kWh और 39.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है. जो फुल चार्ज पर क्रमशः 375 से 456 किलोमीटर की रेंज (माइलेज) देती है. हालांकि XUV3XO EV में 34.5V के बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है.
यह बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 375 किमी की रेंज देगी. महिंद्रा XUV3XO EV में AC और DC फास्ट चार्जिंग के विकल्प मिलेंगे. यह XUV400 EV की तुलना में थोड़ी सस्ती होगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon EV से होगा.

इसी साल लॉन्च हुई XUV3XO

महिंद्रा ने अप्रैल 2024 में ही अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को देश में उतारा है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल के साथ एक 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक