Mahindra SUV Discount: अगर आप इस महीने महिंद्रा XUV400 खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें. कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है. अगस्त 2025 में XUV400 के कुछ वैरिएंट्स पर ₹2.95 लाख तक की बचत हो सकती है.
महिंद्रा इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी दे रही है. पहले जहां इस कार पर ₹2.50 लाख तक की छूट थी, अब यह बढ़ाकर ₹2.95 लाख कर दी गई है.
Also Read This: दुनिया की पहली बैटमैन-प्रेरित SUV, महिंद्रा की ओर से भारत में लॉन्च, बिक्री के लिए केवल 300 यूनिट…

Mahindra SUV Discount
ऑफर का ब्रेकअप इस तरह है (Mahindra SUV Discount)
XUV400 (EC Pro 34.5kWh)
- कैश: ₹50,000
- एक्सचेंज बोनस: ₹30,000
- स्क्रैपेज बोनस: ₹35,000
- कॉर्पोरेट A: ₹10,000
- कॉर्पोरेट B: ₹10,000
- कुल बचत: ₹95,000
XUV400 (EL Pro FC 34.5kWh)
- कैश: ₹2,50,000
- एक्सचेंज बोनस: ₹30,000
- स्क्रैपेज बोनस: ₹35,000
- कॉर्पोरेट A: ₹10,000
- कॉर्पोरेट B: ₹10,000
- कुल बचत: ₹2,95,000
XUV400 (EL Pro FC 39.4kWh)
- कैश: ₹2,50,000
- एक्सचेंज बोनस: ₹30,000
- स्क्रैपेज बोनस: ₹35,000
- कॉर्पोरेट A: ₹10,000
- कॉर्पोरेट B: ₹10,000
- कुल बचत: ₹2,95,000
Also Read This: काम की बात… बजाज ऑटो ने बताया पुरानी BS-3 मोटरसाइकिलों को E20 पेट्रोल से बचाने का तरीका
कीमत और वैरिएंट्स (Mahindra SUV Discount)
XUV400 को आप EC Pro 34.5kWh, EL Pro FC 34.5kWh और EL Pro FC 39.4kWh वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं. इनकी एक्स-शोरूम कीमत ₹15.49 लाख से ₹17.69 लाख के बीच है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Mahindra SUV Discount)
नए PRO वैरिएंट्स में अपडेटेड डैशबोर्ड, डुअल-टोन थीम और ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है. 34.5kWh बैटरी पैक की रेंज 375Km है, जबकि 39.4kWh बैटरी पैक 456Km तक चल सकता है.
SUV में अब बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन AC, रियर USB टाइप-C चार्जर, नए रियर AC वेंट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है.
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
Also Read This: अब पुरानी गाड़ियां भी चलेंगी E20 फ्यूल, मारुति लाने जा रही अपग्रेड किट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें